संदेश

kanpur-रक्षामंत्री से शिकायत के बावजूद छावनी परिषद बोर्ड को नही पड़ा फर्क : डेविड।

चित्र
सामाजिक आचरण न्यूज़। कानपुर 25 नवम्बर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि उ०प्र० में कानपुर महानगर को प्रदेश की अर्थव्यवस्था की राजधानी कहा जाता है राजस्व वसूली में सबसे अधिक राजस्व देने में सबसे आगे रहने वाले महानगर को स्मार्ट सिटी प्लान में होने के बावजूद सुविधाएं न के बराबर सड़को की दशा अत्यंत खराब है जिसमें कानपुर नगर के छावनी क्षेत्र में सर्किट हाउस से गोल्फ कोर्स तक की सड़क का निर्माण कई वर्षो से नही हुआ सड़क की दशा अत्यंत खराब है सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क है बताना मुश्किल है उसी टूटी-फूटी सड़क की वज़ह से दुर्घटनाओं का होना आम बात है छात्र/छात्रा को स्कूल-विद्यालय, मज़दूरों को टेनरियों, राहगिरों व दूसरे जिलो के सैकड़ो लोग उसी सड़क से उन्नाव, नवाबगंज व लखनऊ का सफर करते है सर्किट हाउस की वज़ह से वहा वीवीआईपी/वीआईपी व अधिकारियों का आवागमन रहता है प्रतिदिन लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते है जबकि उस सड़क का रोड टैक्स भी छावनी परिषद वसूलता है लेकिन छावनी परिषद के अध्यक्ष व मुख्य अधिशासी अधिकारी को लोगो की परेशानियों की कोई प...

12 रबीउल अव्वल के मुबारक महीने मे सैंकड़ों ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को राशन किट वितरित।फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन

चित्र
सामाजिक आचरण न्यूज़ । क़ौमी,मिल्ली,मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रज़ि.)उ.प्र.के तत्वाधान मे हर साल की तरह इस बार भी मोहसिने इंसानियत हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की विलादत(जन्म दिन) इस मुबारक महीने में ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को इस नाज़ुक वक्त मे एसोसिएशन ने उन घरों मे जहाँ न तो राशन का इन्तेज़ाम है और न ही पैसों का इंतेज़ाम है जो तस्दीक शुदा(TESTED) हैं,उन  मुस्तहक और ज़रूरतमन्द सैंकड़ों लोगों को शहर के अलग अलग इलाकों मे व शहर से 50 किमी दूर रठगाव जाकर राशन के सामान की किट पहुँचायी गयी।जिसमे प्रत्येक राशन किट मे 5 किलो आटा,2 किलो चावल,एक किलो दाल,एक किलो तेल,एक किलो नमक,1 किलो शक्कर,चाय की पत्ती आदि   फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन* की टीम ने बाँटा।  जिसमे मुख्य रूप से संस्था के *संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती,कोषाध्यक्ष मोहम्मद अलीम अशरफ चिश्ती,संगठन मन्त्री सय्यद फैज़ अज़ीज़ी, आई.टी.सेल हेड फरहत अहमद चिश्ती,उपाध्यक्ष मसूद अहमद(मुन्ना लीबिया),सर्किय व वरिष्ठ सदस्य हाफिज़ मोनिस चिश्ती,ज़ुबैर खान सक़लैनी,आफ...

kanpur-पेड़ कुदरत का करिश्मा जो कायनात और इंसान दोनो की हिफाज़त करता है।

चित्र
  सामाजिक आचरण न्यूज़ ।  पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत माह का चाँद निकलने के साथ ही मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रोग्रामों की कड़ी मे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें कारी साहब पार्क व तिकुनियां पार्क में पौधे लगाकर पर्यावरण को आक्सीजन देने के लियें संकल्प दिलाया।  मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी/मेम्बरों ने पूरी दुनियां मे गरीबों, मज़लूम की मदद करने, इंसानियत, मोहब्बत की सीख देने वाले मुख्तार ए कायनात हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत पर उनके पैगाम (संदेश) को आम करने के लिए पार्को मे 12 पौधे लगाए। ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि पौधा बड़ा होने के बाद सैकड़ों साल तक लोगो को छाया व फल देने के साथ हमारी ज़िंदगी को आक्सीजन देने का काम करता है। पेड़ मज़हब को देखकर नही सभी को फायदा पहुंचाता है सभी ने भरोसा दिया कि यह संकल्प ज़रुर पूरा करेगें। हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की सीख व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए यह एक अहम कदम साबित हो सकता है।  ईद मिलादुन्नबी पर गरीबों, मज़लूमों व बेसहारों की मदद करें, अपने पड़ोसी का हक ...

रसूले खुदा दुनियां में शांति के दूत बनकर आए। इखलाक अहमद डेविड

चित्र
================================= सामाजिक आचरण न्यूज़। अजमेर 26 अक्टूबर पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत माह का चाँद निकलने के साथ ही मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रोग्रामों की कड़ी मे हिंद के सुल्तान के दरबार अजमेर शरीफ में जशन ए ईद मिलादुन्नबी की महफिल सजाकर नबी करीम की सुन्नतों पर अमल करने पर ज़ोर दिया गया। जशन ए ईद मिलादुन्नबी की शुरुआत तिलावते कुरान पाक के साथ हुई शोरा कराम ने हुज़ूर सरकार की शान में नात मनकबत पढ़ी जिसमें मोहताज नही हूँ मैं दुनियां में किसी का, सदका मुझे मिलता है बहुत आले नबी का, सैय्यदा के बाबा तशरीफ़ ला रहे है, कौनेन के वाली तशरीफ़ ला रहे है, मांग लो जो मांगना है अली के सदके से, हसनैन के नाना तशरीफ़ ला रहे है, तुम ज़माने के मुख्तार हो या नबी बेकसो के मददगार हो या नबी सबकी सुनते हो अपने हो या गैर हो तुम गरीबो के गमखवार हो या नबी भर दो झोली मेरी या मोहम्मद लौटकर मै ना जाउंगा खाली, मेरा गदा मेरा मंगता मेरा गुलाम आए खुदा करे कभी अजमेर से ये पयाम आए। ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि तालीमे नबी पर अमल क़िये बिना अमन संभव नहीं है उ...

kanpur - जिलाअधिकारी बैठक में बड़ा फैसला कोविड-19 के चलते नहीं उठेगा इस साल बारावफात का जुलूस।

चित्र
  सामाजिक आचरण न्यूज़ ।  जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाराबफात के त्योहार को कुशलतापूर्वक एवं शांतिपूर्वक आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बाराबफात के त्योहार को प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थल, सडक व मार्ग में किसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नही किया जाये। उन्होंने बाराबफात के त्योहार के अवसर पर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहाँ भी सडक टूटी है उनका पैच वर्क कराकर ठीक करा दिया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पर्याप्त विद्युत/प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराये जाने के संबंध में केस्को विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में कही पर भी जुलूस नही निकलेगा।  बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा सडक पर कोई कार्यक्रम नही किया जायेगा। बाराबफात के अवसर पर किसी चौराहे एवं रोड पर गेट नही बनाये जायेंगा। बैठक...